पंडित सौरभ त्रिपाठी जी
पुजारी जी :- हनुमान मंदिर शिक्षक कॉलोनी छिंदवाड़ा

वास्तु शास्त्र सुझाव

 

ये 7 उपाय घर में लाएंगे सुख-समृद्धि:-

 

अगर आप जिंदगी में सुख-समृद्धि से परिपूर्ण हैं और फिर भी परेशान हैं, तो यहां हम कुछ ऐसे ही वास्तु आधारित उपाय बता रहे हैं। जिनसे आपकी जिंदगी काफी हद तक बेहतर हो सकती है।

 

 1.पानी की टंकी घर के ऊपर न रखें। यह मनोबल को कमजोर करती है।

 

 2.आपके घर में यदि वाद्ययंत्र जैसे तबला, सितार, ढोलक, गिटार आदि हों तो उसे फर्श पर ही रखें। ऊपर टांगकर कभी न रखें। इससे भाग्य का ह्यास होता है।
3.घर की छत पर चौखट, अनावश्यक सामान, टीन-कबाड़ इत्यादि न रखें। इससे आकस्मिक परेशानियां आती हैं। छत को हमेशा साफ रखें।
4.घर के मुख्य द्वार पर गणपति अथवा इष्ट देवता की मूर्ति लगाएं। लेकिन इनका मुख अंदर की ओर रखें। इससे घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है।

 

 5.यदि सड़क पर पड़ा हुआ कोई पैसा मिल जाए तो उसे धोकर पूजा करने से धन में वृद्धि होती है।

 6.आपका घर चौकोर या आयताकार हो, लंबाई-चौड़ाई समान हो अथवा चोड़ाई से लंबाई दोगुनी हो तो यह अति शुभ होता है। यदि ऐसा नहीं है तो इसे वास्तु दोष कहते हैं। इस दोष को दूर करने के लिए भवन के बाहर आग्नेय की ओर अनार का पौधा लगाना उचित होता है
7.ध्यान रखें, घर में झाड़ू, सूखी लकड़ी, सफाई या पोंछा लगाने वाली वस्तु न तो  खड़ी अवस्था में रखी जाएं और न ही यह सामने दिखाई दें। इससे नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है। इन्हें लिटाकर या बिछाकर ही रखें

 
This website was created for free with Own-Free-Website.com. Would you also like to have your own website?
Sign up for free